
साल 2020 में लॉन्च हुए इस सीरियल में विराट और सई शुरुआत से ही अपने रिश्ते को संवारने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हर बार इनकी कोशिश नाकाम हो जाती है और कई बार तो एक ही ट्रैक को बार-बार देखकर दर्शक अपना सिर भी पीट लेटे हैं। यही वजह है कि टीआरपी लिस्ट में इसकी रेटिंग कई बार गिरती हुई भी नजर आती है। मेकर्स की ओर से नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) के इस सीरियल का नया प्रोमो (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo) रिलीज किया गया है। जिसके मुताबिक सई एक बार फिर से अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करेगी। श्रीदेवी की तरह डांस करेगी सई
सामने आए इस प्रोमो में सई अस्पताल में चोरी-छिपे विराट से मिलने पहुंची हुई है। बैकग्राउंड में फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना ‘काटे नहीं कटते ये दिन रात’ बज रहा है। सई बिल्कुल फिल्मी अंदाज में विराट से अपने दिल की बात कहने पहुंचती है। सई को लगता है कि विराट मान जाएगा लेकिन प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। विराट साफ-साफ सई के मुंह पर ही ना कह देगा। अब देखना होगा कि सई फिर से कोशिश करेगी या इस बार दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
जैकलीन फर्नांडिस ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया बोल्ड फोटोशूट
फिल्म ‘अटैक’ पर रकुल प्रीत ने शेयर किया अपना अनुभव