Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

एमबीपीजी कॉलेज में चल रही थी परीक्षा, परीक्षार्थी का पेपर लेकर भाग गया युवक, प्राचार्य बोले SSP ने उपलब्ध नही करवाई सुरक्षा…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को परीक्षा के बीच तब हड़कंप मच गया, जब बाहर से पहुंचा एक युवक परीक्षा दे रहे दूसरे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भाग गया। प्राध्यापकों और कॉलेज के गार्डों को चकमा देकर वह किसी के हत्थे नहीं चढ़ा। अचानक हुई घटना से कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को भी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं हुईं। सुबह 9 से 12 बजे के बीच बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा थी।

कक्ष संख्या 20 में परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटे बाद एक बाहरी युवक अचानक परीक्षा कक्ष में घुसा और परीक्षा दे रहे छात्र के प्रश्नपत्र पर झपट्टा मारकर बाहर भाग गया। इस बीच परीक्षा ड्यूटी में लगे प्राध्यापक उसे पकड़ने के लिए पीछे पीछे भागे। कॉलेज गेट के पास खड़े गार्डों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट...

घटना से अन्य परीक्षार्थी भी दंग रह गए। इस बीच परीक्षा कक्ष में अफरातफरी का माहौल रहा। प्राध्यापकों ने प्राचार्य को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद परीक्षा दे रहे छात्र को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया। तब जाकर वह परीक्षा दे पाया।

‘‘परीक्षा दे रहे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भागने की घटना का संज्ञान लिया जा रहा है। इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षाओं के बीच सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया था, लेकिन यहां किसी की ड्यूटी नहीं लगाई गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी।'

प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें