
हल्द्वानी/भीमताल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों हेतु) राष्ट्रीय व्योश्री 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर/चिन्हांकन किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि राजकीय औद्योगिक आस्थान बरेली रोड हल्द्वानी में 6 फरवरी 2025, रामलीला मैदान कालाढूगी मे 7 फरवरी तथा रामलीला मैदान भवाली में 8 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले व्यक्तियों को एडिप एवं व्योश्री योजनान्तर्गत परीक्षण/चिन्हांकन हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड की छायाप्रति, क्षेत्रीय पार्षद अथवा ग्राम प्रधान से 15000/रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) का मासिक प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नम्बर लाना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया शिविर में बृद्वजनों एवं दिव्यांगजनो को एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजनान्तर्गत कृत्रित अंग व्हील चियर्स,बैसाखी, वॉकर, कान की मशीन,वॉकिंग स्टिक,ट्राईपोड,व्हील चियर्स, कमोड, फुट केयर किट, चेयर/स्टूल कमोड, सहित सरवाइकल कॉलर, स्पाइनल स्पोर्ट आदि का परीक्षण/चिन्हांकन किया जायेगा। इसके पश्चात चिन्हांकित किये गये लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का एलिम्को द्वारा शिविर के माध्यम से निशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्हांेने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र हल्द्वानी के दूरभाष नम्बर 05946-250220 अथवा मोबाइल नम्बर 8439391331 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news: *हडसन नदी में तैरती बर्फ*! *न्यूयॉर्क की सड़कों पर बर्फ के ढेर*! पढ़ें : हाल…ए न्यूयार्क…
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…