Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: आउटलेट पर डिस्प्ले सामग्री की पैंकेजिंग बेहतर बनाने के निर्देश ! पढ़ें सीडीओ ने कहां किया निरीक्षण…

Ad
खबर शेयर करें -

धारी /भीमताल। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड धारी में सी0एल0एफ0 दिशा का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान आउटलेट पर डिस्प्ले सामग्री की पैंकेजिंग बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी का निरीक्षण किया जिसमें अभिलेखों पर 23 मरीजों का पंजीयन पाया गया तथा एक डिलीवरी केस रैफर की सूचना मिली।

इस पर उन्होंने निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन के रैफर केस को डिस्प्ले बोर्ड पर विधिवत् अंकित किया जाय।

अस्पताल में दो डॉक्टर उपस्थित मिले साथ ही अन्य सहायक कार्मिक उपथित थे, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि पिछले छः माह का रैफर केस विवरण मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: 31 अक्टूबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा! पढ़ें राष्ट्रीय एकता दिवस अपडेट...

इसके उपरान्त पॉली हाउस निरीक्षण में ग्राम प्रधान लदफोड़ा द्वारा बताया कि 50 हजार की लागत के पॉली हाउसों से प्रतिवर्ष औसतन 2.50 लाख रू0 की आमदनी हो जाती है।

मुख्य विकास निर्देश दिये कि डबाल लेबिल की खेती का प्रयोग में लगाकर आमदनी की गुणोत्तर वृद्धि करावें। निरीक्षण के दौरान चाय बोर्ड मटियाल का स्थलीय निरीक्षण जिस पर विभाग के कार्मिकों द्वारा अवगत कराया कि विकास खण्ड धारी से मनरेगा में युगपतिकरण के तहत क्रियान्वित योजना में गत वर्ष 22 हजार कि0ग्रा0 चाय पत्ती का तुड़ान करते हुए क्षेत्र के 53 काश्तकरों को रोजगार देकर मनरेगा 2290 मानव दिवस सृजित किये।

लदफोंडा में ही स्वजल से निर्माणधीन शौचालय को स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से कार्य की गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य स्थापना दिवस के पूर्व* *सीएम पुष्कर धामी* का बड़ा बयान! पढ़ें क्या बोले सीएम*...

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, सहायक खण्ड विकास उमाकांत पंत, एम0सी0 गंगववार के कृषि विभाग, उद्यान, स्वजल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें