जनादेश का मजाक कहां उड़ रहा है देखें एक्सक्लूसिव दूरगामी नयन के साथ
सच कहोगे तो गोदी मीडिया और ना जाने क्या क्या कहलाओगे! नहीं कहें तो कैसे ना कहें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जो हैं ? उत्तराखंड में चुनाव हुआ़ बीजेपी को जनता ने सरकार में रहने का जनादेश दिया तो कांग्रेस को विपक्ष में बैठने को कहा बीजेपी तो सरकार चला रही है विपक्ष जनता की समस्या विधान सभा में उठाने की जगह अपना नेता तक नहीं चुन पाया ये कैसा लोकतंत्र है कांग्रेस नेता जनता की समस्या नहीं आजकल अपनी समस्या उठा रहे हैं, कांग्रेस को जनता के मुददे नहीं दिख रहे हैं पेपर में बयान दर्ज करते हैं बेरोजगारी महंगाई हो गई लेकिन सड़कों पर विधानसभा में क्यों नहीं हुआ जनता के फैसले के अनुसार ? कुर्सी से प्यार जो है ! कांग्रेस का यही हाल चाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस भी वामपंथियों जैसी पार्टी बनकर रह जायेगी, जनता के फैसले को नहीं मान रही कांग्रेस वरना जनता के सवाल कई हैं क्यों नहीं नेता आंदोलन शुरू करते! हिम्मत नहीं जुटा पा रही कांग्रेस कुर्सी पसंद लोग सड़कों पर घूमें तो समझा जा सकता है की किस हाल में जी रहे होंगे, कांग्रेस को मालूम है कि उसने किस तरह अपने राज में बीजेपी का दमन किया ? पुलिस की लाठी खाने से भाग क्यों रहे हैं कांग्रेसी जब विपक्ष का आदेश हैं तो जनता के फैसले पर चलो और विरोध प्रदर्शन करो ? नहीं एक नेता नहीं जो मार खाने तक विरोध में डटा रहे ?ये सब पांच सितारा संस्कृति के ये नेता जनता सब देख सुन रही है ये भारत अब खुशहाल व बदहाल में फर्क समझने लगा है वैसे भी जनता ने चुनाव में खाओ पियो डट के वोट करो हट के नारे को चरितार्थ किया है ?
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…