भीमताल। विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन आर्य ने अपने पांच दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान रविवार व सोमवार को विकास खंड धारी के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण एवं जनता से संवाद किया ।
इस दौरान ग्राम पंचायत कोल में अमृत सरोवर एवंम एस एच जी स्टॉल, धनाचुली में ,एसएचजी आउटलेट, दिनी मल्ली , प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों, के संबंध में,मजयूली,सिलालेख, मैं पोखरा खेत खेल मैदान, एवं पदमपुरी में इंटर कॉलेज,एलोपैथिक हॉस्पिटल , बाल विकास कार्यालय के साथ ही क्षेत्र के अन्य ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीण लोगों से जनसंवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए ।
वह बोले संबंधित अधिकारियो को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों की परेशानियों एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारियों को आम लोगों के बीच जाकर लोगों से मिलकर समन्वय बनाते हुए स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने होंगे, स्वरोजगार को बढ़ावा, पर्यटन को बढ़ावा देना होगा ताकि गांव का विकास किया जा सके साथ ही आम जनता की आर्थिकी में सुधार हो सके वह पलायन को रोका जा सके ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु योजनाओं का अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों की पूरी फोंज मौजूद रही।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…