Breaking News बर्खास्त कार्मिकों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि Veni Ram Uniyal February 14, 2023 1 min read खबर शेयर करें - देहरादून 14 फरवरी 2023उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों ने अपने अनिश्चितकालीन धरने पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की चौथी बरसी पर शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| इस दौरान कार्मिकों ने कैंडल मार्च निकालकर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें नमन किया|कार्मिकों ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को प्रत्येक भारतीय कभी भूला नही पायेगा| उन्होंने कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा। इस दौरान पेंटिंग के माध्यम से देश के जवानों की शहादत को दर्शाया| सभी कार्मिकों ने शहीदों की याद में विधानसभा के निकासी गेट से लेकर प्रवेश द्वार तक कैंडल मार्च निकाला साथ ही देशभक्ति के गीत गाते हुए नारे लगाए| बता दें कि विधानसभा से बर्खास्त हुए कार्मिकों को धरना प्रदर्शन करते हुए 02 महीने का समय गुजर चुका है, इस दौरान लगातार कार्मिक विधानसभा अध्यक्ष एवं सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनके इस आंदोलन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है| कार्मिकों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के लिए सड़क पर बैठे रहेंगे| यह भी बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अभी तक इन कार्मिकों कोई भी सूध नहीं ली गई है, जबकि कार्मिकों को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय से उन्हे पूर्ण न्याय मिलेगा| वहीं कार्मिकों के सामने अपनी रोजी-रोटी एवं बच्चों के भरण-पोषण का खतरा भी मंडरा रहा है जिसको लेकर कार्मिक एवं उनके परिजन चिंतित है|इस दौरान भगवती साहनी, प्रदीप सिंह, मनीष भगत, कौशिक, ललित कांडपाल, कुलदीप सिंह, सोनम गोस्वामी, निहारिका कुकरेती, कविता फर्त्याल, दीप्ति पांडे, हिमांशु पांडे, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, सरोज, अनिल नैनवाल सहित समस्त बर्खास्त कार्मिक उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें 👉 विधिक जागरुकता शिविर आयोजित! पढ़ें कहां हुआ... Continue Reading Previous देहरादून (खुसखबरी):आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पद पर जल्द प्रमोशन पर सीएम ने दिखाई हरी झंडी,इन कार्यकर्तियो को मिलेगा प्रमोशन….Next अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलनरत अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को गम्भीरता से लेते हुए स्वस्थ एवं सौहार्दपूर्ण संवाद से उनकी सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं More Stories 1 min read Breaking News *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा… November 21, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट… November 21, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार… November 21, 2024 दूरगामी नयन डेस्क
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…