
देहरादून 14 फरवरी 2023
उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों ने अपने अनिश्चितकालीन धरने पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की चौथी बरसी पर शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| इस दौरान कार्मिकों ने कैंडल मार्च निकालकर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें नमन किया|
कार्मिकों ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को प्रत्येक भारतीय कभी भूला नही पायेगा| उन्होंने कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा। इस दौरान पेंटिंग के माध्यम से देश के जवानों की शहादत को दर्शाया| सभी कार्मिकों ने शहीदों की याद में विधानसभा के निकासी गेट से लेकर प्रवेश द्वार तक कैंडल मार्च निकाला साथ ही देशभक्ति के गीत गाते हुए नारे लगाए| बता दें कि विधानसभा से बर्खास्त हुए कार्मिकों को धरना प्रदर्शन करते हुए 02 महीने का समय गुजर चुका है, इस दौरान लगातार कार्मिक विधानसभा अध्यक्ष एवं सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनके इस आंदोलन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है| कार्मिकों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के लिए सड़क पर बैठे रहेंगे| यह भी बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अभी तक इन कार्मिकों कोई भी सूध नहीं ली गई है, जबकि कार्मिकों को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय से उन्हे पूर्ण न्याय मिलेगा| वहीं कार्मिकों के सामने अपनी रोजी-रोटी एवं बच्चों के भरण-पोषण का खतरा भी मंडरा रहा है जिसको लेकर कार्मिक एवं उनके परिजन चिंतित है|
इस दौरान भगवती साहनी, प्रदीप सिंह, मनीष भगत, कौशिक, ललित कांडपाल, कुलदीप सिंह, सोनम गोस्वामी, निहारिका कुकरेती, कविता फर्त्याल, दीप्ति पांडे, हिमांशु पांडे, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, सरोज, अनिल नैनवाल सहित समस्त बर्खास्त कार्मिक उपस्थित रहे।






More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…