
दूरगामी नयन डेस्क
भीमताल। *हमारी संस्कृति हमारी पहचान* के तहत होली का उत्सव के अवसर पर आज विकास खंड भीमताल के रामलीला प्रांगण में महिलाओं द्वारा एक होलिका कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की कई महिला समूह के माध्यम से होलिका गायन का मंचन किया गया जो बहुत सुंदर और रंगारंग गीतों के साथ महिलाओं की जागृति का एक विशेष संदेश दे रहा था ।


इस आयोजन में उत्कृष्ट टीम को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान रखा गया है इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता पांडे जी एवं सहयोगी बालमटीयर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत कर धन्यवाद किया गया।

इस कार्यक्रम में संयोजिका सुनीता पांडे, लीला जोशी, रमा जोशी, दीपा जोशी, सरस्वती रौतेला, दीपा पांडे सहित नौकुचियाताल, भीमताल, भवाली, हैडीयागांव, मेहरागांव, बोहराकून सहित कई ग्रामों के अनेकों समूहों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं के इस कार्यक्रम को संबोधित किया और आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…