Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:होली का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया! कालिका मंदिर में लगा मेला! पढ़ें होली समाचार और देखें Video

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। होली का पर्व यहां समूचे क्षेत्र में परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही होली खेलने लोग उतर गए और हर गांव में महिला पुरुष बच्चे होली के रंग में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा...

महिलाओं ने जहां होली पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ पुरुष भी पीछे नहीं रहे। जमकर पूरे क्षेत्र में लोग रंग में डूबे रहे और होली को यादगार बनाया।

सबसे लोकप्रिय होली मां हाट कालिका मंदिर में रही जिसमें समूचे क्षेत्र के होल्यार पहुंचे थे, मंदिर में जोरदार होली गायन का कार्यक्रम रहा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

इंद्रा नगर, कार रोड, राजीवनगर, संजय नगर, रावत नगर, घोड़ा नाला, पुराना बिंदुखत्ता, खुरीया खत्ता, तिवारी नगर, शास्त्री नगर, पटेल नगर, गांधी नगर, शीशम भुजिया, शांति नगर, श्री लंका टापू सहित सम्पूर्ण बिंदुखत्ता में होली परंपरागत रूप से मनाई गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad