भीमताल जिला नैनीताल के विकासखंडों पर फसल बीमा को लेकर बीमा कंपनी द्वारा आवंटित क्लेम से नाराज किसानों ने दिनांक 4 मई 2023 को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार के संज्ञान में बीमा कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्रवाई हेतु आज दिनांक 6 मई को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में काश्तकारों एवं बीमा कंपनी के सुरेश लालदेव सहित कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ,धारी ब्लॉक प्रमुख आशारानी, प्रधान राधाकुंलयाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ओखल कांडा के जगदीश प्रगांई, रामगढ़ के दीप पांडे, भीमताल के किसान मोर्चा संयोजक आनंद मणि भट्ट, अध्यक्ष रमेश पलड़िया, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति गोपाल बिष्ट, राधा कुलियाल, प्रेम सिंह राज्य आंदोलनकारी सहित भारी मात्रा में किसान उपस्थित रहे बीमा कंपनी के सुरेश लाल द्वारा किसानों को इंश्योरेंस के मानकों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने बताया कंपनी द्वारा प्रत्येक विकासखंड में ऑटोमेटिक वेदर प्लांट लगाया गया है।
उसके अनुसार आंकलन के उपरांत बीमा दिया जाता है सदन में ज्ञात हुआ कि भारत सरकार 11% उत्तराखंड सरकार 11% और किसान 5% कुल मिलाकर 27% भुगतान करने के बाद कंपनी 1से5% भुगतान करती है जिस पर संदेह होने की बात सामने आई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डी.एच.ओ को निर्देश दिया कि स्पष्टता हेतु समिति का गठन करें, यह सही निर्णय लें, इसके लिए भीमताल से आनंद मणि, रामगढ़ से संदीप पांडे ,धारी से प्रदीप विष्ट,ओखल कांडा से शिवदत्त कुणाइ को आंकलन करवाने के उपरांत बीमा राशि पर विचार करने पर बल दिया गया विधायक राम सिंह जी द्वारा उत्तराखंड की जलवायु व कठिनाई से रूबरू रहकर बीमा कंपनी देहरादून वार्ता कर कार्रवाई हेतु कहा गया।अन्यथा इस बीमा कंपनी को क्षेत्र से हटा दिया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य से सीधे संवाद पर जाने आज की वार्ता –
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना