Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आम आदमी पार्टी ने जालंधर सीट जीतने पर दी एक दूसरे को बधाई! पढ़ें प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय ने क्या कहा…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोकसभा क्षेत्र जालंधर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की शानदार जीत पर आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के गले लगकर हार्दिक बधाई दी। आप के प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय ने जारी बयान में कहा है कि देश में बदलाव की बयार बहने लगी है।

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी बरिन्दर कुमार गोयल (विधायक पंजाब) एवं सह प्रभारी रोहित महरोलिया (विधायक दिल्ली) प्रथम बार 17 मई 2023 को प्रातः 11बजे देहरादून तथा 18 मई 2023 को प्रातः 11.30 बजे हल्द्वानी पधार रहे हैं। इस अवसर पर सब लोग अपने प्रभारी और सह प्रभारी का 17 मई को अपने प्रदेश कार्यालय पर तथा 18 मई को हल्द्वानी में स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई! पढ़ें सीएम ने क्या कहा...

उन्होंने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की विचारधारा के समर्थक साथियों तथा केजरीवाल जी के विकास के माडल के पक्षधर सभी महानुभाव लोगों से विनम्र आग्रह है कि आप गढ़वाल मंडल के लोग देहरादून में एवं कुमाऊं मण्डल के लोग हल्द्वानी में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने नेताओं का स्वागत सम्मान करने के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देने का कष्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  "ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट...

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत करने का जो काम किया है उसके लिए सर्वोच्च न्यायालय के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad