
लालकुआं। लालकुआं के विधायक डा. मोहन बिष्ट ने सीएम पुष्कर धामी द्वारा सिडकुल का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखे जाने का जोरदार स्वागत किया है। विधायक ने कहा पंडित नारायण दत्त तिवारी जैसे कद्दावर नेता का इससे बड़ा सम्मान क्या होगा।
उन्होंने इसके लिए सीएम पुष्कर धामी सरकार का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा सीएम पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड देश का सबसे अग्रणीय राज्य बनने की तरफ अग्रसर है, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की समस्या का बिंदुवार समाधान करने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही सड़कों का कायाकल्प होगा और जनता की हर ज्वलंत समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा पारदर्शी तरीके से कार्य हो रहा है।















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…