Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:-राजस्व गांव की मांग को लेकर बिन्दुखत्ता की जनता सड़कों पर,सीएम के नाम भेजा ज्ञापन, देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -
  • राजस्व गांव की मांग को लेकर बिन्दुखत्ता की जनता सड़कों पर
  • राजस्व गांव बनाने व वन विभाग की सूची से नाम हटाने को सीएम के नाम भेजा ज्ञापन
  • हजारों की भीड़ ने साबित किया जनता एकजुट होना जानती है

बिंदुखत्ता। जनता ने आज सड़कों पर जुलूस निकालकर अपने क्रांतिकारी तेवरों का इजहार किया है! लालकुआं की सड़कों पर कई जमाने बाद फिर जनता की हुंकार देखने को मिली है। जनता राजस्व गांव बनाए जाने के लिए दशकों से आंदोलन कर रही है लेकिन आज तक जनता को उम्मीद दिलाने के शिवा कुछ नहीं दिखा। जनता ने कहा है बिंदुखत्ता को वन विभाग की सूची से हटाया जाए और जल्द ही चुनाव से पहले राजस्व गांव बनाया जाय।


आज बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने व वन विभाग की सूची से बिंदुखत्ता का नाम हटाए जाने की मांग को लेकर हजारों की भीड़ ने पहले जड़ सेक्टर स्कूल में दो घंटा करीब मीटिंग की जिसमें कांग्रेस व सीपीआईएमएल लिब्रेशन के नेता मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...


बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में राजस्व गांव की मांग की है। इसके बाद हजारों लोगों की भीड़ जुलूस के रूप में लालकुआं शहर घूमने के बाद तहसील परिसर पहुंची और यहां भी पहले नेताओं ने जनता की समस्या रखी फिर एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी सरकार को ज्ञापन भेजा।


इस ज्ञापन में वन विभाग की सूची से नाम हटाने व तत्काल बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग की गई है। जुलूस में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक देखी गई। दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।

रैली निकालने के बाद आयोजक मंडल ने जनता का आभार जताया है और कहा है कि जनता ने लाख रोकने के बाद सड़कों पर उतरकर जो प्रदर्शन किया है वह जनता की एकता का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें 👉  विधिक जागरुकता शिविर आयोजित! पढ़ें कहां हुआ...

जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी रैली सड़कों पर निकाली जाएगी:समिति

बिंदुखत्ता। संघर्ष समिति ने कहा है यह रैली एक संकेत है जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी रैली सड़कों पर निकाली जाएगी। समिति ने कहा जनता को रोका न गया होता है स्थिति और होती लेकिन इसके बावजूद जनता ने जो साहस दिखाया है उससे कुछ लोगों की नींद उड़ गई है। समिति ने कहा है जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आर पार का संघर्ष समिति द्वारा संचालित किया जाएगा।

कांग्रेस और वामपंथ की रैली फेल साबित हुई : मनीष बोरा

बिंदुखत्ता। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा ने कहा है कांग्रेस और वामपंथ की रैली फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा एक गांव बराबर लोग रैली में नहीं थे और किराए के मजदूर भी बाहर से बुलाए गए थे इसके बावजूद दावे हवा साबित हुए हैं। उन्होंने कहा विधायक डा मोहन बिष्ट राजस्व गांव बनाए जाने के लिए मजबूत पहल कर रहे हैं इसलिए जनता को संयम से काम लेना चाहिए।

Ad
Ad
Ad
Ad