
उत्तराखंड में एक बार फिर से बस हादसा हुआ है। मसूरी में चलती रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस बुधवार शाम को मसूरी लाइब्रेरी स्टेंड से 40 सवारियों को लेकर देहरादून के लिए निकली थी। तभी करीब 200 मीटर आगे पहुंचते ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए।बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना वक्त गंवाए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस खाई में गिरने से बच गई एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में सवार में सवार 40 लोग सुरक्षित बच गए।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…