Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव घूमने वाला युवा ले भागा गांव से गरीब की बेटी! पढ़ें ऑन लाइन सामान लाने वाले के कारनामे…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव, घर घर पहुंच रहे अज्ञात लोगों का कहीं भी रिकार्ड दर्ज नहीं किया जा रहा है ! जिससे यह ऑन लाइन का काम करने वाले अपराध को आसानी से अंजाम दे रहे हैं! तो आज पाठकों को ऑन लाइन सामान मंगाने से लेकर अपराध की कड़ी तक का एक विवरण पढ़ा रहे हैं!

प्राप्त समाचार के अनुसार यहां कालिका मंदिर तिवारी नगर प्रथम निवासी भुवन राम की सीधी साधी लड़की को ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव घूमने वाला सिख समुदाय का युवा पांच दिन पूर्व अर्ध रात्रि में आया और तीन पहिया वाहन से भुवन राम की बेटी को ले गया। परिजनों को तब पता चला जब बेटी रोज सुबह चाय लाती थी और नहीं लाई तो हड़कंप मच गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...

बताया जाता है इकबाल सिंह नाम का सिख युवा ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव घूमने आता था जिसने पानी पीने के बहाने लड़की को भगाने तक का सफर तय कर दिया! ऑन लाइन सामान लाने वाले का सत्यापन कैसे हो ये भी बड़ा अजीब विषय है!

पुलिस के पास मामला पहुंच गया है और पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। इधर परिजन के पास अज्ञात नंबर से फोन आया किसी अन्य व्यक्ति का कि दोनों गोवा में हैं और वह पैसे की मांग परिजनों से कर रहा है और कह रहा है पैसे भेजो मैं इनको रोक लेता हूं!

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए ऑन लाइन सामान लाने वाले, कुर्सी बेचने वाले, कबाड़ का काम करने वाले, बाहरी क्षेत्र से आकर किराए की दुकान चलाने वाले, बाहरी क्षेत्र से आकर किराए में रहने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का फिर से अभियान शुरू करने का काम तेज कर दिया है।

Ad
Ad
Ad
Ad