Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से 8 अगस्त को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर! पढ़ें किसने दी जानकारी और कहां लगेगा शिविर…

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा है लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर समस्या का बिंदुवार, बूथ स्तर पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुॅचाने हेतु 08 अगस्त विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट...

इधर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 08 अगस्त (मंगलवार) को विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हरिगार्डन बैंकट हॉल निकट, हाट कालिका मंदिर तिवारी नगर बिन्दुखत्ता में बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी...

उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक जॉच एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण, गैर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी के साथ ही उद्यान, कृषि, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा भी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Ad
Ad
Ad
Ad