नैनीताल। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में मौजूद बैंक की शाखाओं में होगी।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है. ऑनलाइन आईबीपीएस के इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/nblmtjul23/ पर जाकर करना है। अधिक जानकारी के लिए नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 60 और क्लर्क के पद पर 50 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्र सीमा की बात करें तो मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क पद के लिए आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क- मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. जबकि क्लर्क पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. आवेदन ऑनलाइन मोड में पेमेंट करना है। शैक्षिक योग्यता-मैनेजमेंट ट्रेनी– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को बैंकिंग/फाइनेंशियल/इंस्टीट्यूशन/एनबीएफसी में कम से कम एक से दो साल काम का अनुभव होना चाहिए।क्लर्क–फुल टाइम ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी भी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों को बैंकिंग/फाइनेंशियल/इंस्टीट्यूशन/एनबीएफसी में एक से दो साल काम का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान – मैनेजमेंट ट्रेनी–40,000 रुपये प्रति माह। क्लर्क–9900-1000/1-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7- 42600-3270/1-45930-1990/1-47920 का पे स्केल और बेसिक पे का स्पेशल अलाउंस।
More Stories
उत्तराखण्ड:युवाओं के लिए अच्छा मौका, SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती 84866 पदों पर आयोजित की जाएगी
लालकुआँ:-युवाओं के भविष्य को सुनहरा अवसर प्रदान करने की सोच को लेकर बिंदुखत्ता के इन युवाओं ने खोली ““चाणक्य लाइब्रेरी”… पढ़े क्या क्या मिल रही है सुविधाएं…
लालकुआं/बिंदुखत्ता:- पुराना बिंदुखेडा निवासी NKB पब्लिक हाईस्कूल की छात्रा सानिया ने 95.80% अंक लाकर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पाया स्थान….