
अकादमी में चयनित हुए प्रदीप मेहरा ग्रेजुएशन के साथ सैन्य अफसर बनने की करेंगे तैयारी
बीते महीने दिल्ली में उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ था। अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा का फौज के जज्बे को लेकर 10 किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ने वाले वीडियो ने सबका दिल जीत लिया था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रदीप मेहरा को कई बड़े अफसरों तथा कंपनियों से ऑफर की कॉल भी आने लगी थी। बता दें कि प्रदीप मेहरा को मोहाली (पंजाब)की मिनर्वा सैन्य अकादमी की सौ फीसदी स्कॉलरशिप के साथ अकादमी ज्वाइन करने का ऑफर पसंद आ गया। प्रदीप मेहरा ने इस सैन्य अकादमी को ज्वाइन करने का फैसला कर लिया है। बताते चलें कि मिनर्वा अकादमी के संचालक रंजीत बजाज का कहना है कि फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के ट्वीट को देखकर उन्होंने रीट्वीट करते हुए प्रदीप मेहरा को अकादमी ज्वाइन करने का आमंत्रण दिया था। इसके बाद प्रदीप मेहरा ने उनसे संपर्क करके अकादमी ज्वाइन करने का निर्णय लिया















More Stories
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि को 19वी किश्त,….इस वजह से आपको नही मिल सकती है किश्त….
उत्तराखण्ड:युवाओं के लिए अच्छा मौका, SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती 84866 पदों पर आयोजित की जाएगी
खुशखबरी (रोजगार समाचार):-नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन…