Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण हेतु जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड सभागार धारचूला में 26 सितम्बर को आयोजित होगी जन गोष्ठी

खबर शेयर करें -

देहरादून

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के सचिव श्री नीरज सती द्वारा बताया गया कि राज्य के विद्युत उपभोक्ता, सेवाओं से सम्बन्धित नियमों, विनियमों जैसे-बिजली के नये कनेक्शन, बिलों के भुगतान, मीटरिंग एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया विषयक जानकारी देने के उद्देश्य से, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की तहसील, धारचूला के विकासखण्ड कार्यालय सभागार धारचूला में 26 सितम्बर को जन गोष्ठी ‘‘विद्युत नियामक आयोग-आपके द्वार’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

श्री सती ने बताया कि विकासखण्ड कार्यालय सभागार धारचूला में आयोजित जन गोष्ठी का समय 26 सितम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित से इस जन गोष्ठी में उपस्थित होकर आयोग के इस उपभोक्ता सशक्तिकरण अभियान से लाभान्वित होने की अपेक्षा की है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

ब्यूरो रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad