
बिंदुखत्ता। नवरात्र के पहले दिन यहां आज राजीव नगर प्रथम में श्री रामलीला मंचन से पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो रामलीला मैदान की परिक्रमा के साथ ही पांच मंदिरों में कलश का जल चढ़ाने के उपरांत वापस रामलीला मैदान पहुंची।
इससे पूर्व कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन से पूर्व पूजा अर्चना की गई तथा सम्पूर्ण ग्रामवासियों के मंगल की कामना की गई।
प्रबंधक जीवन जोशी ने यजमान बनकर श्री रामलीला मंचन से पूर्व अनुष्ठान किया, जिसमें कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें राजीव नगर में 18 साल बाद पुनः श्री रामलीला नाटक का मंचन प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रथम दिवस की लीला का उद्घाटन स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट द्वारा आज रात्रि आठ बजे किया जाएगा।
कलश यात्रा में समूचे राजीव नगर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। रामलीला कमेटी ने बताया लीला प्रतिदिन रात्रि आठ बजे प्रारंभ होगी।




















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)