
बिन्दुखत्ता/लालकुआं– सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट प्रदीप लोहनी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह गौलारोड में लालकुआं से लेकर गौलानदी तक सड़क पर हो रहे अंधाधुध अतिक्रमण व पक्के निर्माण को अविलम्ब रोके वर्ना भविष्य में अतिक्रमण खाली करवाना कठिन हो जाएगा और मजबूरी में लालकुआं खनन गेट बंद करना पड़ेगा जिससे सरकार को करोड़ों की चपत लगेगी। उन्होंने कहा है रेलवे फाटक से लेकर गौलानदी के गेट तक सड़क किनारे लोग पक्के निर्माण कर सड़क तक कब्जा करने लगे हैं जिससे राह चलना दूभर होता जा रहा है और दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा किसी भी दुकान या मकान के आगे साईकिल खड़ी करने की तक जगह नहीं है फिर व्यापार करने की इजाजत ऐसे अतिक्रमणकारियों को नहीं दी जा सकती इसलिए प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान सभी गौलारोड़ों में भी चलाए जिससे अक्रिमण करने वाले नियमों के तहत काम करेंगे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO