बिंदुखत्ता। कई सांसद और विधायक बना दिए लेकिन अपना ग्राम प्रधान जो नहीं चुन सकता वह गांव है बिन्दुखत्ता! आजादी के पूर्व बसे इस विशाल गांव की जनता को हर चुनाव में राजनीतिक दल राजस्व गांव बनाने का वादा करते रहे लेकिन आजतक एक लाख की आबादी को राजस्व गांव नहीं मिल सका जिससे यहां की युवा पीढ़ी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है!
पंडित नारायण दत्त तिवारी ने अपने कार्यकाल में अनेकों कार्य किए जिसके दम पर कुछ नजर आता है! उनके स्वर्ग सिधार जाने के बाद यह गांव लावारिश छोड़ दिया गया है!
हर चुनाव में जनता को हसीन सपने देखने को मिलते हैं इसके बाद पांच साल तक कोई सुध नहीं लेता! हजारों दैवीय आपदा पीड़ित परिवार, शिल्पकार, सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक इस गांव में निवास करते हैं!
अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार में मुलायम सिंह यादव सरकार के समय इस क्षेत्र में राजस्व विभाग द्वारा तीन माह तक एसडीएम शकुंतला गौतम के नेतृत्व में डीएम आराधना जौहरी के निर्देशन में राजस्व विभाग ने सर्वे की थी!
इसके बाद उत्तराखंड राज्य आंदोलन प्रारंभ हो गया और यह सर्वे जहां की तहां अटक गई! राज्य बनने के बाद लोगों की उम्मीद बलवती हो है थी की अब उनका सपना साकार होगा लेकिन सपना आज भी सपना ही बनकर रह गया है!
जनता सीएम पुष्कर धामी सरकार पर अब उम्मीद लगाए है कि वह अपने कार्यकाल में जनता के सपनों को साकार करेंगे! सांसद, विधायक हर चुनाव में वादा जरूर करते रहे लेकिन अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता वाली कहावत चरितार्थ होती रही है!
भाजपा नेता सीएस पाण्डेय ने आज एक मुलाकात में बताया कि वह इस मांग को लेकर जल्द ही सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर जनता का दर्द उनको बताएंगे!
पूर्व विधायक नवीन दुम्का कहते हैं भाजपा सरकार ही बिंदुखत्ता की जनता के सपनों को साकार करेगी! इधर राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है राजस्व गांव न होने के कारण इस क्षेत्र की जनता को केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ता है!
जनता को सीएम पुष्कर धामी सरकार से उम्मीद है कि वह अपने कार्यकाल में इस समस्या का हल निकालकर जनता के सपनों को साकार करेंगे।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…