लालकुआं
नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस कथा व्यास स्वामीनारायण चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप होने के साथ-साथ संत महिमा से सराबोर है कथा व्यास स्वामीनारायण चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सच्चिदानंद स्वरूप परमात्मा को जानना ही श्रीमद्भागवत को समझना है क्योंकि श्रीमद्भागवत साक्षात सच्चिदानंद परमात्मा का ही रूप है उन्होंने कहा कि सत चित आनंद यह तीन शब्द लौकिक और अलौकिक जगत के सार हैं इन तीन को जान लेना ही श्रीमद्भागवत को समझना है और जिसने श्रीमद् भागवत को समझना है और जिसने श्रीमद्भागवत को समझ गया उसके लिए फिर जीवन में कुछ विशेष नहीं है उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत योगेश्वर भगवान कृष्ण का स्वरूप होने के अलावा संत महिमा से सराबोर है जो नैमिषारण्य के 88000 संत महात्माओं की कथा से शुरू होता हुआ महर्षि व्यास देव ऋषि नारद से होकर सुखदेव मुनि तक पहुंचती है उन्होंने भगवान कृष्ण की भक्ति भगवान कृष्ण का मुरली बजाने के पीछे तात्पर्य इसका बहुत ही सुंदर ढंग से मार्गदर्शन किया महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है बिना कर्म कुछ संभव नहीं होता है जो मनुष्य अच्छा वह सत्कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है वह बुरे कर्म करने वाले को हमेशा बुरा फल मिलता है राजा परीक्षित की सुंदर कथा का बखान करते हुए उन्होंने कली काल के चरित्रों का भी सुंदर वर्णन किया राजा परीक्षित को मिले शराब पर उन्होंने विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए कहा राजा परीक्षित ने अपने जीवन के शेष 7 दिन को ज्ञान प्राप्ति और भगवत भक्ति में व्यतीत करने का संकल्प कर लिया अपने सामर्थ्य पुत्र जन्म में राज्य अभिषेक कर दिया और समस्त राज्य श्रीराम वस्त्र आभूषण को त्याग कर तथा केवल चीर वस्त्र धारण कर गंगा के तट पर बैठ गए अपनी समस्त शक्तियों को त्याग कर भगवान श्री कृष्ण चंद की भक्ति में स्वयं कोलीन कर लिया दोपहर से शाम तक चली कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक कथा का आनंद लिया तथा महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य यजमान रामबाबू मिश्रा उर्मिला मिश्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल अखिलेश मिश्रा रवी शंकर तिवारी बीबी मिश्रा रमेश उपाध्याय बिना जोशी दीपाली मिश्रा अखिलेश मिश्रा कुलदीप मिश्रा संजय सिंह बीबी मिश्रा सीबीसी रमेश तिवारी विवेक मिश्रा महेश चौधरी संजय सिंह उमेश तिवारी तिवारी पांडे मीना रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
More Stories
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सेवा का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने जताया केंद्र का आभार, देंखे VIDEO