Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं:गौला नदी से कैसे बचें ? नहीं हो रही गंभीर चर्चा…

खबर शेयर करें -

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की आज विधायक डा.मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें कई मामले सामने आए और इनपर चर्चा भी हुई लेकिन गौल नदी से बरसात में कैसे नदी किनारे के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, कैसे जल्द तटबंध सुरक्षा दीवार लगेगी इस पर जिस तरह चिंतन होना था वह नहीं हुआ जिससे बरसात शुरू होते ही इंद्रानगर तटीय क्षेत्रों में भय सताने लगा है, जनता को विश्वास है कि विधायक को पूरी समस्या मालूम है वह समय रहते सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे, इधर विधायक ने भी जनता से सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है देखना है बरसात शुरू होने से पूर्व क्या सुरक्षा तटीय क्षेत्रों के लोगो को मिलती है, बताते चलें विगत दस माह पूर्व तीन दिन की बारिश ने दर्जनों हेक्टेयर जमीन व मकान निगल लिए थे, छः परिवार आज भी सरकारी स्कूल में शरण लिए हैं, जनता को विधायक से उम्मीदें कायम हैं लेकिन गौला नदी से बरसात में कैसे जनता बचेगी ये सवाल मुंह बाएं खड़ा है जो गंभीर समस्या है क्योंकि हज़ारों लोग इससे बेघर हो सकते हैं/

Ad
Ad
Ad
Ad