
बिंदुखत्ता :- मेन मार्केट काररोड की रोड पर आवारा गौवंश ने अपना डेरा डाला हुआ है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करी है प्रतिदिन राहगीरों को इससे समस्या का सामना करना पड़ रहा है आवारा गोवंश व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ राह चलते लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
गत दिवस इंदिरा नगर निवासी एक युवक रात्रि को लालकुआँ से अपने घर की ओर आ रहा था तभी सड़क पर बैठे आवारा गोवंश से उसकी भीषण टक्कर होगी जिससे युवा गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर मूर्छित अवस्था में पड़ा रहा तभी वहां युवा भाजपा नेता विजय जोशी और उनके साथी शुभम दानू अपनी कार से आ रहे थे। मूर्छित अवस्था में पड़े युवक को देख उन्होंने बिना एंबुलेंस का इंतजार करें अपने निजी वाहन से युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। तत्पश्चात युवक के घर पर इसकी जानकारी दी गई ।युवक़ के परिवार वालों ने विजय जोशी और शुभम दानु का आभार व्यक्त किया।















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO
देहरादून:-बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने सहित इस मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को वनाधिकार समिति ने सौंपा ज्ञापन…