Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। रावण परिवार का पुतला दहन करने के पश्चात राजतिलक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

इसके बाद सभी पात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया। कमेटी के प्रबंधक जीवन जोशी की मौजूदगी में भंडारा आयोजित किया गया और पात्रों सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इस वर्ष भंडारे के साथ ही इनाम भी वितरित किया गया जिससे सभी कलाकार प्रसन्न होकर अपने अपने घरों को गए। इस वर्ष रामलीला मंचन में भारी भीड़ देखी गई और सुंदर लीला का मंचन हुआ।

प्रबंधक जीवन जोशी ने बताया इस वर्ष कमेटी ने सभी पात्रों को पारितोषिक वितरण भंडारे के साथ ही वितरित कर दिया है।

भंडारे में भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे दिन भर रामलीला मैदान में चहल पहल देखी गई। कमेटी के पदाधिकारियों में चंचल सिंह कोरंगा, रणजीत सिंह गड़िया, बलवंत बिष्ट, सुरेश दानू, किशन पाण्डेय, हरीश दानू, जीवन खर्कवाल, हरीश गुर्रानी, पूरन बिष्ट, प्रेम सिंह, त्रिलोक सिंह बोरा, धन सिंह गड़िया, मोहित जोशी, मनोज पंत, गोविन्द गडिया, विनोद बिष्ट, प्रकाश जोशी, दीपक जोशी, चंद्रमणि मेलकानी, दीपक मेलकानी, कैलाश जोशी, पूरन तुलेरा,प्रकाश मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad