
देहरादून। नई दिल्ली में नव निर्मित उत्तराखंड भवन आम जनता के लिए भी उतना ही सुलभ होगा जितना जन प्रतिनिधियों के लिए होगा
यह बात सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सारगर्भित संदेश में कही है। उन्होंने कहा आम जनता जिस तरह रह सके ऐसी दर रखी जाए इसके निर्देश तत्काल जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है उत्तराखंड भवन जिसमें आधुनिक सुविधा प्राप्त होगी और आम जनता इसे अपनी धरोहर समझ इसका लाभ ले सके इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताते चलें उत्तराखंड सरकार ने नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन का निर्माण किया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किया गया था।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…