
भीमताल। डीएम वंदना सिंह के निर्देेश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा ’सुशासन सप्ताह’ – प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन अवधि (दिनांक 19 से 24 दिसम्बर, 2024) में ’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन नगारी गांव, भीमताल के राजकीय प्राइमरी विद्यालय में किया गया।
जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गांव के लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात् उन्होंने लोगों से ग्रामीण इलाकों में हो समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खराब सड़कों का सुधार, जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाईन के कार्य में लापरवाही और शिकायत का निराकरण करने, राजकीय प्राइमरी विद्यालय, तल्ला तिरछाखेत में 1 शौचालय का निर्माण कराये जाने, विद्यालय की छत की मरम्मत आदि की मांग की ।
जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही।
















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…