नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे के साथ ही सम्पन्न हो गया। राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें उनको जेल भी जाना पड़ सकता है! पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है और सी सी कैमरे की मदद ली जा सकती है।
बताते चलें संसद में धक्का मुक्की की नौबत आई थी और दो सांसद घायल हो गए थे! भाजपा प्रवक्ता अनुराग ठाकुर ने कहा राहुल गांधी के उकसाने से पूरा प्रकरण सामने आया है जिसमें दो सांसद घायल हुए हैं और महिला सांसदों के साथ अभद्रता की गई जो शर्मशार करने वाली घटना है!
उन्होंने कहा इस पूरे प्रकरण के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें सख्त सजा की मांग की गई है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…