हल्द्वानी । पहला हरियाणा तो दूसरा उड़ीसा ने जीता फुटबॉल : आज शहर के मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच के दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला सिक्किम और उड़ीसा के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में हरियाणा ने 7 गोल किए।
वहीं तमिलनाडु का खाता भी नहीं खुल पाया। पहले हाफ में हरियाणा ने 2 गोल किए, वहीं दूसरे हाफ में हरियाणा ने 5 गोल कर दिए। हरियाणा ने कुल 7 गोल कर यह मुकाबला अपने नाम किया।
हरियाणा के लिए 2 गोल जर्सी नंबर 07 कप्तान संजू ने किए, जर्सी नंबर 10 पूजा ने 03 गोल किए, जर्सी नंबर 11 नेहा ने 01 गोल किया। जर्सी नंबर 15 रेनू ने भी अपनी टीम के लिए 01 गोल किया।
यह मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा, हरियाणा की जीत से पूरा स्टेडियम झूम उठा। दूसरा मुकाबला सिक्किम और उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें सिक्किम सिर्फ 01 गोल कर पाई वही उड़ीसा ने 05 गोल किए।
तीसरा मैच गोलापार स्टेडियम मणिपुर वर्सेस दिल्ली जिसमें दिल्ली 2—1 से, चौथा मैच उत्तराखंड वर्सेस वेस्ट बेंगाल जिसमें वेस्ट बंगाल 2—-0 से विजय रही l मैच के दौरान स्टेडियम में 870 लोगों ने मैच का आनंद लिया।
More Stories
राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा में नहीं आए इतने परीक्षार्थी! पढ़ें कितने पहुंचे…
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (गौलापार) हल्द्वानी में सम्पन्न होने की तैयारी को लेकर बैठक! पढ़ें खेल जगत…
एडवेंचर कैंप में लिया प्रशिक्षण! पढ़ें क्यों जरूरी है साहसिक पर्यटन…