बिंदुख़त्ता। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव आज फिर एक बार पंचायत चुनाव में अपने को शामिल करने की उम्मीद लगाए बैठा है! जिला प्रशासन ने बिंदुखत्ता की फाइल देहरादून भेज दी है!
राजस्व गांव स्थानीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए वह विभिन्न मंचों से कह भी चुके हैं इसी के चलते उन्होंने वन अधिकार कानून 2006 के तहत फाइल तैयार करवाई है!
डॉ मोहन बिष्ट ने चुनाव जीतने के बाद बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए वनाधिकार समिति का गठन करवाया है और समिति जगह जगह जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चला रही है!
अब समिति के लोग कहते हैं सभी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं लेकिन सरकार की मंशा पर सब कुछ अटका है जबकि विधायक डा मोहन बिष्ट कहते हैं प्रक्रिया गतिमान है! समिति राजस्व गांव बनाने के लिए सक्रिय है लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा है कि जारी प्रक्रिया के तहत पंचायत चुनाव में शामिल होने की संभावना है कि नहीं!
लोगों को उम्मीद है कि आने वाले पंचायत चुनाव में बिंदुखत्ता की जनता भी अपना ग्राम प्रधान चुन सकेगी और पंचायत राज अधिकार का लाभ मिल सकेगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)