Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मिशन चिरंजीवी भारत के तहत लगा स्वास्थ शिविर! पढ़ें किसने किया उद्घाटन…

खबर शेयर करें -

देहरादून। नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) , व ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान मे एसएपीटी इंडिया, राही नेत्रधाम व रैडकलिफ लैब के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (दंत चिकित्सा ,फिजीयोथेरेपी परामर्श, नेत्र जाँच व रक्त जाँच परीक्षण शिविर) ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल, अधोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड में ”मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत स्कूल छात्र, अभिभावक, स्टाफ़ व आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  एडवेंचर कैंप में लिया प्रशिक्षण! पढ़ें क्यों जरूरी है साहसिक पर्यटन...

जिसमें पीजीआई चंडीगढ, इंद्रेश अस्पताल व अन्य कुशल डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।
कैंप का उद्घाटन दया शंकर मिश्रा प्रांत विस्तारक , भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम), उत्तराखंड प्रांत द्वारा किया गया व एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की।

कैंप में डा० विभोर कुकरेती, दंत चिकित्सक ( विभागाध्यक्ष), इंद्रेश अस्पताल, देहरादून व निदेशक मिनरवा डिफेंस इंस्टीट्यूट,डा० अंजलि उनियाल, राही नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक गण व रेडकलिफ लैब की टीम ने निःशुल्क परामर्श व जाँच किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शोर थमा! कल होगा दिल्ली के सिंहासन का चुनाव! पढ़ें प्रधान संपादक*जीवन जोशी* की नजर...


इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की, साथ ही उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं और स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है।

इस मौके पर ओशिएनिक स्कूल की उपनिदेशक उषा राणा जी , अभिजीत उनियाल ,डा० शाक्षी नेगी , सौरभ सिरखाल , अध्यापक गण व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad