
प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में पहुंचकर पूजा अर्चना कर स्नान किया और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के साथ स्नान किया और सूर्य को जल चढ़ाया।
इस दौरान प्रयाग राज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी! पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत विश्व गुरु बनेगा और भारत माता की संस्कृति पूरी दुनियां में पूजी जाएगी! उन्होंने कहा आज देश तीव्र गति से विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है इसके लिए भारत की जनता का साथ ही मार्गदर्शक है।
इधर प्रयाग राज में पहुंचकर पूजा अर्चना कर स्नान करने वालों की संख्या नित्य बढ़ती जा रही है! पूरे देश के घर घर से हिंदू समाज प्रयाग राज पहुंचेगा इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है! हर राज्य में ट्रेवल्स एजेंसियां तेजी से प्रयाग राज चलो अभियान के तहत घर घर जाकर बुकिंग कर रही हैं!
इसे देख लगता है इस बार का कुंभ पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)