हल्द्वानी। महिला ग्रुप में हरियाणा को गोल्ड मेडल, उड़ीसा का सिल्वर मेडल तथा वेस्ट बंगाल कांस्य पदक प्राप्त किया । अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार मे आज प्रथम मैच तीसरे स्थान के लिए दिल्ली वर्सेस वेस्ट बंगाल के मध्य खेला गया दोनों टीम निर्धारित समय में दो-दो गोल से बराबरी पर रही अंत में दोनों टीमों के मध्य प्लांटी शूट आउट जिसमें पश्चिम बंगाल 3- 1: से विजय होकर तीसरे स्थान पर कांस्य पदक की हकदार बनी l
साय काल 6:00 बजे दूसरा मैच उड़ीसा वर्सेस हरियाणा के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय पर बराबर रही इसके उपरांत प्लांटी शूट आउट में हरियाणा 4—2 से विजय प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया l





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)