हल्द्वानी । उत्तराखंड शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार शहरी स्थानीय निकायों में सामान्य निर्वाचनोपरान्त नव निर्वाचित नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक से पूर्व अनिवार्य रूप से नव निर्वाचित नगर निगमों के नगर प्रमुख को शपथ दिलाये जाने के निर्देशों के क्रम में नगर निगम, हल्द्वानी के नव निर्वाचित नगर प्रमुख को आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2025 को हल्द्वानी रामलीला मैदान में अपराह्न 2:00 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।
More Stories
हरियाणा और उड़ीसा की टीम रही बराबर! पढ़ें खेल जगत…
योगी आदित्यनाथ ने की वनवासी श्री राम मंदिर और मां गढ़वासिनि देवी मंदिर में पूजा अर्चना! पढ़ें पौड़ी गढ़वाल अपडेट…
शराब तस्कर ने दरोगा को ही बेचा पौवा! पढ़ें फिर क्या हुआ…