







लालकुआं। ( प्रधान संपादक जीवन जोशी ) आज निकाय चुनाव में विजई हुए चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी सहित सभी सभासदों को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने पद गोपनीयता और कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई।
इस अवसर पर चेयरमैन सुरेन्द्र लोटनी ने कहा जिस उम्मीद पर जनता ने उनको चेयरमैन पद पर बिठाया है वह उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान सभासद धनसिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, दीपा पाण्डेय, भुवन पाण्डेय, नेहा आर्या, सुरेश शाह, सबनम ने भी शपथ ली। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने चेयरमैन सुरेन्द्र लोटनी सहित सभी सभासदों को स्टाफ की तरफ से गुलदस्ता भेंट किया।
इस अवसर पर सभी सभासदों ने भी जनता से किए वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। अपने प्रिय चेयरमैन को माला पहनाने और गुलदस्ता भेंट करने के लिए समर्थक बेचैन नजर आए!
सैकड़ों लोगों ने विजई हुए चेयरमैन सुरेन्द्र लोटनी सहित सभी सभासदों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के सीईओ अजय कुमार गुप्ता, नरेश चंद्रा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, लालचन्द्र सिंह, पवन चौहान, भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, नंदन सिंह राणा, अर्जुन गोस्वामी, जीवन कबडाल, लखन मेहता, कुंदन सिंह मेहता सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूरन रजवार ने किया। कार्यक्रम के बाद बोर्ड की पहली बैठक भी आयोजित कर भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान शहर में हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया और सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)