
लालकुआं विधानसभा की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कल रात्रि देहरादून मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लालकुआ विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने मुलाकात की, उन्होंने धामी को बताया की प्रदेश में पेपर और गत्ता मिलो द्वारा भूसा खरीदने के कारण पशुपालको को भूसा नही मिल पा रहा है और दूसरे की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, कीमतों में लगातार हो रही के कारण पशुपालकों के समक्ष भयंकर समस्या आ गयी है । उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से इस वृद्धि को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि भूमि समतलीकरण आदेश के कारण खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है तथा इस आदेश के कारण सरकार को भी राजस्व में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।
उपचुनाव के लिए धामी को दी शुभकामनाएं
डॉ मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री जी को चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO