रामगढ़। सीएम पुष्कर धामी ने आज यहां पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविंद्र नाथ टैगोर जयंती महोत्सव में पहुंचकर गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी को याद किया और उनकी याद में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन किया । इन्होंने अपने संबोधन में विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार आम जनता को केंद्र में रखकर काम कर रही है उन्होंने टैगोर जी को नमन करते कहा कि महापुरुषों की भूमि रामगढ़ का आने वाले समय में और अधिक विकास हो इसके लिए सरकार ने केंद्रीय विश्व विद्यालय की सोच को धरातल पर उतारने का काम किया है। उन्होंने 45 एकड़ भूमि में विद्यालय के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जनता को विकास का लाभ दिलाने में उनको मदद करें जिससे सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया जा सके। सीएम पुष्कर धामी का रामगढ़ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। जिले के अधिकतर अधिकारी व भाजपा नेता भी कार्यक्रम में नजर आ रहे थे।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…