लालकुआं। आम आदमी पार्टी नेता चंद्र शेखर पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज तहसीलदार लालकुआं के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बिजली विभाग द्वारा 12.5 की बढ़ोत्तरी किए जाने के फैसले को तत्काल नामंजूर करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखंड की गरीब जनता को महंगी बिजली देना अन्याय होगा। इस अवसर पर आप नेता सीएस पाण्डेय ने कहा कि सरकार राज्य की जनता के हित में बिजली की दरों में और इजाफा ना करे। इस अवसर पर आप के जगदीश रोतेला, ओमपाल सहित कई लोग मौजूद थे।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO