
नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से भड़के जनाक्रोश, पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स की मौजूदगी से नैनीताल के पर्यटन को बड़ा झटका लगा है, पिछले वीकेंड की तुलना में इस बार होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है अलबत्ता शनिवार को नजदीकी महानगरों के सैलानियों की आमद बने रहने से कुछ हद तक नगर में चहल पहल रही।
नगर के उच्च स्तरीय सुविधाजनक होटलों को इस वीकेंड पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 80 से 90 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हुई हैं। साथ ही सैलानियों को भुगतान वापस करना पड़ रहा है। नुकसान इस वीकेंड पर ही नहीं बल्कि आगे की बुकिंग भी बड़े पैमाने पर निरस्त हो रही है। पीक पर्यटन सीजन जून तक की एडवांस बुकिंग निरस्त होने से होटल कारोबारी बेहद चिंतित हैं।




More Stories
उत्तराखंड:- स्कूटी लेकर चल दिया सांड, VIDEO वाइरल… देंखे VIDEO
उत्तराखंड:- इन तहसीलदारों का हुआ प्रमोशन, बने एसडीएम… आदेश जारी…
रोजगार समाचार :-उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी …. देंखे…