जम्मू कश्मीर ।

यहां विगत दिवस सरकारी कार्य के दौरान एक कश्मीरी पंडित राजस्व अधिकारी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग में कार्यरत राहुल भट्ट विगत दिवस सरकारी कार्य में लगे हुए थे कि उनको आतंकवादियों ने गोली से उड़ा दिया था। इसके बाद कश्मीरी पंडित अधिकारी व कर्मचारी डरे हुए हैं करीब तीन सौ पचास कर्मचारियों ने उप राज्यपाल मनोज सिंहा को अपना इस्तीफा भेज दिया है जिसमें कहा गया है कि वह इस हाल में नौकरी नहीं कर सकते। इसके अलावा कश्मीरी पंडितों ने कहा है कि सरकार राहुल भट्ट के परिजनों को सरकारी नौकरी व सभी कश्मीरी पंडितों को जो कर्मचारी हैं उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बताते चलें जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार को चाहिए कि वह इस मामले को ठीक करने की आवश्यकता पर जोर दे। आतंक का सिर कुचलने की सख्त जरूरत है।





More Stories
देश के दिल की धड़कन रही अभिनेता मनोज कुमार की फिल्में! शोक की लहर…
*स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी (SARRA) की समीक्षा बैठक! पढ़ें *खबर का असर” भीमताल जल धारा के भी दिन बहुरने की उम्मीद जगी… भीमताल संवाददाता अपडेट…
“ब्रेकिंग न्यूज*केन्द्रीय वित्त पोषण के साथ ₹6,839 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-II को स्वीकृति प्रदान करने पर केन्द्र सरकार का हृदय से आभार! पढ़ें सीएम*पुष्कर धामी* सरकार उवाच…