जनपद में समतलीकरण के नाम पर खनन का खेल अब जानलेवा साबित हो रहा है। इस खनन माफिया ने कई लोगों को अब तक मौत के घाट उतार दिया है। योगी चौहान, प्रताप बिष्ट जैसे सूरमा भी इस खनन की भेंट चढ़ गए। गत दिवस रेता की तस्करी में अज्ञात कारणों के चलते संदीप कार्की नामक एक युवा की हत्या से शांतिपुरी में फिर से सन सनी फैल गई है। पुलिस ने कहा है हत्या करने वाले की पहचान हो गई है और जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा। बताते चलें उधमसिंह नगर में समतलीकरण के नाम से अवैध खनन का कारोबार अब जानलेवा कारोबार हो गया है। आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते हत्या करना मामूली बात सी हो गई है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…