Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिजली विभाग ने पीने के पानी को तक तरसा दिया! एमएलए के आदेश भी नहीं मान रहा विभाग, किसने क्या कहा पढ़ें खास रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने कहा है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को पीने के पानी के लिए तक तरसा दिया है लेकिन कोई बोलने सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद जिस तरह चिलचिलाती गर्मी में बिजली से वंचित किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा है कि ऐसा पहली बार देखा का रहा है कि पूरे दिन बिजली कई जा रही है जिससे लोग पीने के पानी को तक तरस गए हैं। आप नेता सीएस पाण्डेय ने भी बिजली पानी से जनता को वंचित करने का आरोप लगाते कहा हैं कि यह जनता के साथ अन्याय है। जनता में भी इस बात को लेकर गुस्सा नजर आने लगा है। आम जनता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाई जाए जिससे लोग गर्मी में पानी से वंचित ना रहें। एमएलए डा मोहन बिष्ट ने विभाग से तुरंत समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए हैं। लोग कहने लगे हैं कि ये जनता के साथ अन्याय हो रहा है बिजली के बिल वसूली को तो विभाग जल्दी आ जाता है बिन बिजली दिए बिल वसूली होती है लेकिन जनता बिजली नहीं आने से किस हाल में जी रही है ये कोई देखने सुनने वाला नहीं है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से पानी के भी लाले जब पड़ने लगे तो जनता का गुस्सा जायज लगता है। एमएलए व एमपी से भी जनता ने हस्तक्षेप करने की मांग की है। बिजली नहीं आने से किसान का चारा जहां सूख गया है वहीं धान का बीज भी किसान नहीं रख पा रहे हैं क्षेत्र में बिजली पानी के लिए मानो हा हा कार मच गया है। एमएलए डा मोहन बिष्ट ने निर्देश दिए हैं लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे जनता में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी को धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार! पढ़ें क्या है पूरा मामला...
कास बिजली ठीक कर पाता ये जानवर विभाग तो गायब है फाइल फोटो सांकेतिक
Ad
Ad
Ad
Ad