Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आईटी जॉब छोड़ गधे पाल रहे श्रीनिवास, दोस्त-रिश्तेदारों ने कहा बेवकूफी भरा है काम, अब दूध बेचकर हो रहे मालामाल

खबर शेयर करें -

कभी आईटी सेक्टर में नौकरी करने वाले श्रीनिवास अब गधे पाल रहे हैं। वो मंगलुरू के हैं। उन्होंने कर्नाटक का पहला डंकी फार्म खोला, जिसके उत्पाद आज सुपरमार्केट से लेकर मॉल में तक हाथों-हाथ बिक रहे हैं।

नौकरी छोड़कर उद्यमी बनने की कहानियां तो आपने कई सुनी होंगी, लेकिन मंगलुरू के श्रीनिवास गौड़ा का सफर जरा हटकर है। कभी आईटी सेक्टर में नौकरी करने वाले श्रीनिवास अब गधे पाल रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक का पहला डंकी फार्म खोला, जिसके उत्पाद आज सुपरमार्केट से लेकर मॉल में तक हाथों-हाथ बिक रहे हैं।

श्रीनिवास गौड़ा साल 2020 तक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे। सॉफ्टवेयर बनाने वाले आईटी कर्मी को अपना उद्यम करने की सूझी और वे ऐसे क्षेत्र ढूंढने लगे, जहां मांग के मुकाबले आपूर्ति कम हो। काम खोजबीन के बाद उन्हें यह काम सूझा। उन्होंने अपने दोस्तों और परिचितों को बताया तो सबने इसे बेवकूफी भरा काम बताया। लेकिन अपने इरादों को मजबूत कर चुके श्रीनिवास गौड़ा ठान चुके थे कि वह डंकी फार्म खोलेंगे। अपनी जमा पूंजी लगाकर और कुछ कर्ज जुटाकर उन्होंने काम शुरू किया।

20 गधों से शुरूआत

श्रीनिवास के मुताबिक, अभी उनके पास 20 गधे हैं और इसके लिए उन्होंने 42 लाख का निवेश किया है। श्रीनिवास बड़े स्तर पर दूध को बेचने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि गधी के दूध के बहुत सारे फायदे हैं। हमारा सपना है कि गधी का दूध सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सके। अब श्रीनिवास अपने डंकी फार्म से हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं। श्रीनिवास गधी के दूध की आपूर्ति सुपरमार्केट, मॉल और दुकानों में करते हैं। जल्द ही वे सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी को भी दूध देने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad