
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, सड़क, विद्युत, पेयजल भूमि, अतिक्रमण, आदि से सम्बन्धित 53 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं को निस्तारित कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
डोलमार भुजियाघाट निवासी कपिल खाती एवं विनीता खाती ने अवगत कराया कि भुजियाघाट से वलोट जाने वाले मार्ग मे कृषि भूमि की सुरक्षा हेतु दीवार इसी वर्ष बनाई गई थी लेकिन वह दो दिन की वर्षा के उपरान्त ही क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। क्षेत्रवासी स्यौड़ा, कौन्ता, पटरानी एवं ककोड़ के लोगों ने अवगत कराया कि स्यौड़ा, कौन्ता, पटरानी,ककोड़, हरीशताल, ल्याड़डोबा मोटर मार्ग का भाग-2 डामरीकरण की निविदा होने के पश्चात भी डामरीकरण नहीं हो पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई काठगोदाम को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान पस्तोला, हैड़ाखान ने अवगत कराया कि ग्राम पस्तोला में अनेक समस्यायें हैं जिनके समाधान के लिए सार्वजनिक कैम्प लगाने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत पस्तोला में कैम्प लगाने के निर्देश दिये। ग्राम सुई, खनस्यू निवासी पुष्पा पाण्डे ने अवगत कराया कि प्रार्थिनी गरीब व बेसहारा महिला है उन्हेें लकडी में खाना बनाने से उनकी आंखें खराब हो गई है उन्होने उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिलाने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन दिये जाने को कहा। श्याम लाल जवाहर ज्योति दमुवांढूगा ने अपने पत्र के द्वारा अवगत कराया कि उनकी पुत्री ने फैक्लटी ऑफ आयुर्वेद उत्तराखण्ड से बीएएमएस किया था जिसे 6 माह की इण्टरशिप राजकीय अस्पताल से करनी है, लेकिन राजकीय अस्पताल को इण्टरशिप हेतु शासन से अनुमति प्राप्त नही है जिससे छात्र एवं छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शासन से अनुमति हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
हल्द्वानी: साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, MBPG के पूर्व छात्रसंघ उपसचिव करन अरोरा समेत 13 पर मुकदमा, निकला दुबई कनेक्शन…
नैनीताल:-नाबालिग से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, हल्द्वानी बुलाकर दुष्कर्म…. लालकुआं निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज…