लालकुआँ: हरेला की मौके पर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर जगह-जगह पौधारोपण कर रही है. कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर पौधे लगाने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे लालकुआं पहुंचे, जहां उन्होंने अवंतिका कुंज मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस मौके पर अरविंद पांडे ने लोगों से पर्यावरण को बचाए रखने की अपील की. अरविंद पांडे ने लोगों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ एक समाज में सरोकार की पार्टी है. ऐसे में उसकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को कैसे बचा जा सके. इसके तहत बीजेपी जगह-जगह पौधारोपण कार्यक्रम कर रही है.
विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बीजेपी संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग तपस्या को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत 23 जून (पुण्यतिथि) से 6 जुलाई (जन्मदिवस) तक उनकी जयंती और हरेला पर्व (16 जुलाई) तक वृहद रूप में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर जाकर पौधारोपण कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. इस मौके पर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का सहित लालकुआं मंडल के अन्य बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
More Stories
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सेवा का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने जताया केंद्र का आभार, देंखे VIDEO
लालकुआं रेलवे स्टेशन को मिली करोड़ो की सौगात, प्रधानमंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन… देंखे क्या बोले विधायक और सांसद… VIDEO