लालकुआं: पूर्व राज्य मंत्री हेमंत दिवेदी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंटकर सैनिक बाहुल्य क्षेत्र बिंदुखत्ता में आर्मी कैंटीन खोलने की मांग की, जिस पर रक्षा मंत्री ने जल्द ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।रविवार को पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने दिल्ली 17 अकबर रोड स्थित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से कहा कि बिंदुखत्ता में 12 हजार पूर्व सैनिक निवास करते हैं, जबकि अधिकतर परिवारों के युवा भारतीय सेना में तैनात हैं, इसके अलावा अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी भी बिंदुखत्ता के निवासी हैं।यही नहीं बिंदुखत्ता के आसपास के क्षेत्र हल्दुचौड़ व शांतिपुरी में भी अधिकतर आबादी पूर्व व वर्तमान सैनिकों की है, यहां के पूर्व सैनिक व वर्तमान सैनिक लंबे समय से बिंदुखत्ता में आर्मी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से बिंदुखत्ता में आर्मी कैंटीन खोलने के साथ ही बिंदुखत्ता में नौजवानों के लिए थल, जल व वायु सेना के भर्ती कैंप लगाने की भी मांग की। जिसपर रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिंदुखत्ता में कैंटीन खोली जायेगी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
More Stories
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO