
भारतीय जनता पार्टी बिंदुखत्ता मंडल की संगठनात्मक बैठक संजय नगर अंबेडकर भवन में मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई ।
मुख्य वक्ता के रूप मै मंडल प्रभारी संजय दुम्का ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम और कार्य योजना को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर व अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर व मन की बात कार्यक्रम को लेकर के प्रत्येक कार्यकर्ता से प्रत्येक शक्ति केंद्र व प्रत्येक बुथ पर कार्यक्रम हो की रूपरेखा तैयार की वह कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रमो हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात द्रौपदी मुर्मू को महामहिम राष्ट्रपति बनने के शुभ अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थिति में समस्त कार्यकर्ता बंधुओं ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी एवं अनुसूचित समाज में मिष्ठान वितरण किया जिसमे भरत नेगी जी , प्रकाश आर्य जी ,कुंदन चुफाल , देवेंद्र बिष्ट , लक्ष्मण मेहता जगदीश पंत किशन पाण्डे गणेश जोशी हेम पाण्डे लक्ष्मण जग्गी सहित अनेक कार्यकर्ता बंधुओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गोविन्द दानू द्वारा किया गया














More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…