
बिंदुखत्ता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने हाटकालिका मंदिर में वृक्ष रोपित किए। इस अवसर पर सीएस पाण्डेय ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जितने भी पेड़ लगाएगी उनकी रक्षा भी करेगी। इस अवसर पर दर्जनों आप कार्यकर्ता तथा मंदिर कमेटी के लोग मौजूद थे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सनवाल व पुजारी पंकज खोलिया ने बताया श्री पाण्डेय द्वारा मंदिर में टाइल के लिए पचास हजार रुपए भी दिए गए हैं।




More Stories
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…