हेलंग के चारापत्ती विवाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार को घेरा। प्रियंका ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर हेलंग में महिलाओं से घास छीनते सुरक्षाकर्मियों का वीडियो भी शेयर किया है।अपनी पोस्ट में प्रियंका ने लिखा है कि पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक नहीं मिलना सरासर ज्यादती है। स्थानीय लोगों ने पहाड़ों की रक्षा की, उन्हें संवारा,अब सरकार उन्हीं को घास काटने से रोक रही है। आगे उन्होंने लिखा है कि भाजपा सरकार एक तरफ आदिवासियों से जंगल-जमीन का हक छीन रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ पर रहने वालों को पहाड़ी प्राकृतिक संपदाओं से भी वंचित कर रही है।प्रियंका के बयान के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार पर हमले किए। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच जगजाहिर है। जिस मातृशक्ति के संघर्ष की बदौलत उत्तराखंड बना, उसे घास लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश में घसियारी योजना लाने वाली भाजपा सरकार को मातृशक्ति के इस अपमान पर शर्म आनी चाहिए। प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश सरकार को आम आदमी की कोई परवाह नहीं है। विषम परिस्थितियों में अपने मवेशियों के लिए घास काटकर ला रही महिलाओं से सुरक्षाबल घास छीन रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…